14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, यूथ वनडे में लगाए रिकॉर्ड 14 छक्के

दुबई मात्र 14 साल के भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यूथ वनडे मैच में 14 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल के 2008 में बनाए गए 12 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। वैभव ने 95 गेंदों पर 171 रन की विस्फोटक पारी खेली और सिर्फ 56 गेंदों में शतक पूरा किया।


वैभव की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने यूथ वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टोटल (433 रन) खड़ा कर दिया। इससे पहले सर्वाधिक 425 रन का रिकॉर्ड ढाका के नाम था, जो पिछले वर्ष स्कॉटलैंड के खिलाफ बना था। अंडर-19 एशिया कप के तहत दुबई में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारत ने UAE के सामने 434 रन का विशाल लक्ष्य रखा। टीम के लिए एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी 69-69 रन का योगदान दिया।


वैभव सूर्यवंशी के टॉप-3 रिकॉर्ड, यूथ वनडे में सबसे ज्यादा 14 छक्के, माइकल हिल (12 छक्के) का 16 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक, 2 दिसंबर को ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 108 रन बनाए। इसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। 14 साल की उम्र में 3 टी-20 शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ीलगातार प्रदर्शन से वह भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में गिने जा रहे हैं।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post